अंतरिक्ष में पहली बार 2 बेहद बड़े ब्लैक होल के विलय की घटना हुई दर्ज
वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में पहली बार 2 बेहद बड़े ब्लैक होल के विलय की घटना दर्ज की है। इस विलय से दोनों ब्लैक होल एक-दूसरे में समाकर एक विशाल ब्लैक होल बन गए। यह घटना पृथ्वी से करीब 10-अरब प्रकाश वर्ष दूर हुई जिससे अंतरिक्ष-समय में जबरदस्त हलचल हुई जिसे गुरुत्वाकर्षण तरंगों के रूप में LIGO जैसे डिटेक्टरों ने पकड़ा।