अंतरिक्ष में पहली बार बनाया गया कृत्रिम सूर्यग्रहण
यूरोपियन स्पेस एजेंसी के प्रोबा-3 मिशन ने अंतरिक्ष में पहली बार कृत्रिम सूर्यग्रहण बनाया है। मिशन के दो उपग्रह- कोरोनाग्राफ और ऑकल्टर कई घंटों तक मिलीमीटर सटीकता के साथ 150 मीटर की दूरी पर उड़ान भरते रहे। ऑकल्टर ने सूर्य की डिस्क को अवरुद्ध कर दिया जिससे कोरोनाग्राफ के ASPIICS उपकरण पर छाया पड़ी जिसने सोलर कोरोना की तस्वीरें खींचीं।