अंतरिक्ष से लौटने के बाद 7 दिन पुनर्वास करेंगे शुभांशु शुक्ला, ISRO ने दिया अपडेट
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 15 जुलाई को पृथ्वी पर लौट सकते हैं। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा कि कैलिफोर्निया के तट पर उतरने के बाद वह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण और परिस्थितियों के अनुकूल होने के लिए 7-दिवसीय पुनर्वास कार्यक्रम से गुज़रेंगे। टीम सहित शुभांशु 25 जून को 'ड्रैगन ग्रेस' कैप्सूल में बैठकर फाल्कन रॉकेट से रवाना हुए थे।