अंदर से आवाज़ आई कि आज नहीं जाना है: अहमदाबाद में क्रैश हुए विमान में नहीं चढ़ने वाला शख्स

'एबीपी न्यूज़' ने अहमदाबाद में क्रैश हुए विमान के उड़ान भरने से पहले उसमें सवार नहीं होने का फैसला लेने वाले एक शख्स से बात की है। सावजी भाई टिंबाडिया नामक शख्स ने बताया, "मैं विमान में जाने वाला था...बेटा लंदन में रहता है...मेरी सीट बुक थी...भगवान स्वामी नारायण ने मुझे बचा लिया...अंदर से आवाज़ आई आज नहीं जाना है।"

Load More