अंबानी मेरे लिए चार्टर प्लेन भेजते हैं: सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम

सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने एक इंटरव्यू में बताया है, "मैं (उद्योगपति मुकेश) अंबानी परिवार में पिछले 10 साल से बाल काट रहा हूं…मेरे उनसे पुराने रिश्ते हैं…मुझे रणबीर कपूर ने उनसे मिलवाया था।" बकौल आलिम, अंबानी उनके लिए चार्टर प्लेन भेजते हैं। बकौल आलिम, उन्होंने अनंत अंबानी को शादी में जूड़ा रखने के लिए राज़ी किया था।

Load More