अंतरिक्ष में पहुंचने में नाकाम रहा जापानी स्टार्टअप 'इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजीज़' का रॉकेट

जापान के एरोस्पेस स्टार्टअप 'इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजीज़' द्वारा विकसित किया गया कॉम्पैक्ट रॉकेट अंतरिक्ष में पहुंचने में नाकाम रहा है। स्टार्टअप ने कहा कि लिफ्टऑफ के करीब एक मिनट बाद ग्राउंड कंट्रोल ने 'मोमो-5' रॉकेट के इंजन को बंद कर दिया। प्रारंभिक विश्लेषण में पता चला कि 30 फीट ऊंचा यह रॉकेट करीब 11 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंचा था।

Load More