अंतरिक्षयात्री ने शेयर कीं हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला के पास स्पेस से दिखे 'अल्पेनग्लो' की तस्वीरें
आईएसएस में मौजूद अंतरिक्षयात्री लोरल ओहेरा ने हाल ही में हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला के पास दिखे 'अल्पेनग्लो' की तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लिखा, "अल्पेनग्लो: अंतरिक्ष से देखने पर भी यह उतना ही जादुई लग रहा है जितना कि पृथ्वी से लगता है।" अल्पेनग्लो लाल रंग की चमक है जो सूर्यास्त/सूर्योदय के समय पहाड़ों की चोटियों पर दिखाई देती है।