अक्षय कुमार 12 साल बाद रैंप पर उतरे, फैशन शो से सामने आईं उनकी तस्वीरें
ऐक्टर अक्षय कुमार ने 12-साल बाद रैंप पर वापसी की है और वह इंडिया कॉउचर वीक 2025 के तीसरे दिन मशहूर डिज़ाइनर जोड़ी फाल्गुनी शेन पीकॉक के लिए शोस्टॉपर बने। उन्होंने आइवरी शेरवानी में रैंप वॉक किया जिसकी तस्वीरें ऑनलाइन सामने आईं हैं। अक्षय की शेरवानी में सिल्क थ्रेड कढ़ाई और पैडेड शोल्डर्स थे जो इंडो-वेस्टर्न शैली को दर्शाता है।