अक्षय कुमार ने मुंबई के बोरिवली में ₹7 करोड़ में बेची अपनी 2 लग्ज़री प्रॉपर्टी

स्क्वॉयर यार्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐक्टर अक्षय कुमार ने मुंबई (महाराष्ट्र) के बोरिवली ईस्ट इलाके में स्थित अपनी 2 लग्ज़री प्रॉपर्टी को ₹7.10 करोड़ में बेचा है। अक्षय कुमार ने 2017 में दोनों प्रॉपर्टी ₹3.69 करोड़ में खरीदी थीं और दस्तावेज़ों से पता चलता है कि पिछले 8 वर्षों में अक्षय को इनसे 90% से अधिक रिटर्न मिला है।

Load More