अक्षय तृतीया पर लोग क्यों खरीदते हैं सोना?

अक्षय तृतीया बुधवार को मनाई जाएगी। 'अक्षय' का मतलब 'कभी कम न होने वाला' होता है। 'मनीकंट्रोल' के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि इस दिन खरीदा गया धन बढ़ता रहता है। धन का प्रतीक होने के कारण सोना इस अवसर पर खरीदारी के लिए पसंद किया जाता है और इसे समृद्धि-सौभाग्य को आमंत्रित करने का तरीका माना जाता है।

Load More