अक्षय तृतीया से एक दिन पहले महंगा हुआ सोना, चांदी ने भी पकड़ी रफ्तार
अक्षय तृतीया से एक दिन पहले मंगलवार को 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत ₹1,050 बढ़कर ₹99,450/10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई। ऑल इंडिया सर्राफा असोसिएशन के मुताबिक, अक्षय तृतीया के चलते खरीदारों और दुकानदारों के बीच सोने की मांग बढ़ी है। इस बीच चांदी की कीमत भी ₹3,500 बढ़कर ₹1.02 लाख/किलोग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।