अक्षय ने फैन्स से की 'केसरी 2' देखते समय फोन चेक न करने की अपील; कहा- अपमानजनक होगा

ऐक्टर अक्षय कुमार ने फैन्स से फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' देखते समय फोन चेक न करने की अपील की है। उन्होंने कहा, "मेरी सभी से अपील है कि प्लीज़ फिल्म देखते समय अपना फोन जेब में रखें और इसका हर डायलॉग सुनें। अगर आप फिल्म देखते हुए इंस्टाग्राम देखेंगे तो यह हमारी फिल्म के लिए अपमानजनक होगा।"

Load More