अखिलेश ने वीडियो कॉल पर तेज प्रताप से पूछा- 'कहां से लड़ोगे चुनाव?' उन्होंने दिया यह जवाब
सपा प्रमुख अखिलेश यादव व तेज प्रताप यादव के बीच वीडियो कॉल पर बातचीत हुई जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में तेज प्रताप से अखिलेश पूछते दिखे, "'कहां से लड़ोगे चुनाव?" इस पर बिहार के पूर्व मंत्री ने कहा, "चुनाव लड़ने से पहले आपसे लखनऊ मिलने आएंगे।" गौरतलब है कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है।