अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिन पर सपा नेता अनुराग भदौरिया ने मारे 52 पुश-अप्स

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिन पर मंगलवार को पार्टी नेता अनुराग भदौरिया ने 52 पुश-अप्स लगाए हैं। अनुराग भदौरिया ने पुश-अप्स करते हुए अपना वीडियो 'X' पर शेयर कर लिखा, "उनके जन्मदिन पर 52 पुश-अप्स मारे और भगवान से प्रार्थना है कि एक दिन 200 पुश-अप्स मारने का मौका मिले, उनकी उम्र 200 वर्ष से भी ज़्यादा हो।"

Load More