अख्तर ने एशिया कप फाइनल से पहले शेयर किया 'बीपी मॉनिटर' वाला मीम, लिखा- सब तैयार?
पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच होने वाले एशिया कप फाइनल से पहले पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख्तर ने ट्विटर पर एक मीम शेयर किया जिसमें बीपी मॉनिटर, इनहेलर और टैबलेट दिख रहे हैं और कैप्शन लिखा है, "फाइनल के लिए सब तैयार है।" अख्तर ने लिखा, "सब तैयार?" एक फैन ने मज़ाक में कमेंट किया, "टीवी तोड़ने की भी तैयारी कर लो।"