अगर आप उत्तर कोरिया घूमने जा रहे हैं तो इन नियमों का रखना होगा ध्यान, नहीं तो हो सकती है जेल

उत्तर कोरिया घूमने जा रहे यात्रियों को उत्तर कोरियाई नेताओं और राजनीतिक व्यवस्था का सम्मान करना होता है। उत्तर कोरिया में स्थानीय मुद्रा वॉन का आयात/निर्यात करना अपराध है और फोन में फिल्म/टीवी प्रोग्राम ले जाने से बचें क्योंकि इसे सरकार-विरोधी माना जा सकता है जिससे जेल हो सकती है। उत्तर कोरिया में धार्मिक पुस्तक/टेक्स्ट ले जाने की मनाही है।

Load More