अगर आप मुझे पीटेंगे तो क्या मैं तुरंत मराठी में बोलने लगूंगा?: महाराष्ट्र के राज्यपाल
महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा है कि राज्य में भाषा को लेकर हो रही हिंसा से निवेशकों का भरोसा कम हो रहा है। उन्होंने कहा, "अगर आप आकर मुझे पीटेंगे तो क्या मैं तुरंत मराठी बोलने लगूंगा? यह असंभव है।" उन्होंने कहा, "अगर हम इस तरह की नफरत फैलाते हैं तो कोई निवेशक नहीं आएगा,...कोई उद्योग नहीं आएगा।"