अगर नर्क और पाकिस्तान ही विकल्प होगा, तो मैं नर्क जाना पसंद करूंगा: जावेद अख्तर
गीतकार जावेद अख्तर ने कहा है कि अगर उनके पास नर्क और पाकिस्तान जाने का विकल्प होगा तो वह नर्क जाना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा, "मुझे इधर (भारत) व उधर (पाकिस्तान) दोनों तरफ के कट्टरपंथी गाली देते हैं...यही सही है...अगर इनमें से एक ने गाली देना बंद कर दिया तो मुझे परेशानी होगी कि 'मैं क्या गड़बड़ कर रहा हूं'।"