अगर पानी नहीं बहा तो खून ही बहाना होगा: भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान संग सिंधु जल समझौता स्थगित किए जाने पर भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने कहा है, "अगर वज़ूद बचाने की बात आएगी और पानी नहीं बहा तो खून ही बहाना होगा।" उन्होंने कहा कि भारत में कई नदियां चीन से आती हैं और चीन उनका पानी रोक सकता है।

Load More