अगर मुगलों ने सब कुछ गलत ही किया तो ताजमहल और लाल किला गिरा दो: नसीरुद्दीन शाह

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने मुगल साम्राज्य को लेकर बनीं वर्तमान धारणाओं को लेकर कहा है, "अगर उन्होंने सब कुछ गलत ही किया...तो ताजमहल और लाल किला गिरा दो।" उन्होंने कहा, "लोग जो कह रहे हैं वह कुछ हद तक सही है कि मुगलों का हमारी अपनी परंपराओं के परे जाकर महिमामंडन किया गया...लेकिन उन्हें खलनायक बनाने की ज़रूरत नहीं है।"

Load More