अगर सबूतों का ‘एटम बम' है तो तुरंत फोड़ देना चाहिए: राजनाथ सिंह ने राहुल को दी चुनौती

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सांसद राहुल गांधी के 'एटम बम' वाले बयान पर कहा है, "अगर उनके पास...सबूतों का 'एटम बम' है...तो उसे तुरंत फोड़ देना चाहिए।" उन्होंने कहा, "राहुल बस यह सुनिश्चित करें...कि वह स्वयं खतरे से दूर रहें।" राजनाथ ने कहा, "राहुल ने पहले भी संसद में भूकंप लाने की बात कही थी...लेकिन उनकी बात...बेकार साबित हुई।"

Load More