अगले साल से छोटी डीज़ल कारों की बिक्री बंद कर सकती है टाटा मोटर्स

अगले साल अप्रैल से बीएस-6 उत्सर्जन मानदंड लागू होने के बाद टाटा मोटर्स छोटी डीज़ल कारों की बिक्री बंद कर सकती है। कंपनी ने कहा कि स्मॉल कार सेगमेंट में 80% मांग पेट्रोल कारों की होती है। गौरतलब है कि इससे पहले मारुति सुज़ुकी ने भी 1 अप्रैल 2020 से डीज़ल कारों की बिक्री नहीं करने की घोषणा की थी।

Load More