अच्छी अंग्रेज़ी बोल रहे हैं, कहां सीखा?: लाइबेरिया के राष्ट्रपति से ट्रंप; हुई आलोचना
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से बुधवार को लाइबेरिया के राष्ट्रपति जोसेफ बोकाई ने अंग्रेज़ी में बात की। इसपर ट्रंप ने उनसे कहा, "इतनी अच्छी अंग्रेज़ी…आपने इतनी खूबसूरती से अंग्रेज़ी बोलना कहां से सीखा?" इस टिप्पणी के लिए ट्रंप की आलोचना करते हुए एक यूज़र ने 'अंग्रेज़ी लाइबेरिया की आधिकारिक भाषा है' कहा जबकि एक अन्य ने कहा, "यह शर्मनाक है।"