अचानक अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में पहुंचे माही, ऐसे खास बन गया माहौल

रांची (झारखंड) में महेंद्र सिंह धोनी अचानक अपने दोस्त और टेनिस कोच 'काका' की बर्थडे पार्टी में पहुंच गए। शनिवार की रात काका के घर जब जन्मदिन की तैयारियां चल रही थीं, किसी को अंदाज़ा नहीं था कि खुद माही इस जश्न में शरीक होने वाले हैं। जैसे ही धोनी वहां पहुंचे पूरा माहौल अचानक खास बन गया।

Load More