अचानक चल पड़ी लिफ्ट में फंसी गर्दन, यूपी में अपनी ही फैक्ट्री में कारोबारी की हुई दर्दनाक मौत
मेरठ (यूपी) में लिफ्ट में गर्दन फंसने से हरविंदर सिंह नामक 63-वर्षीय स्पोर्ट्स कारोबारी की मौत हो गई। बकौल रिपोर्ट्स, वह अपनी फैक्ट्री में लगी लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे और इसी दौरान लाइट चली गई और जब उन्होंने अपना सिर बाहर निकाला लिफ्ट फिर चल पड़ी। आधे घंटे बाद सीसीटीवी कैमरा देखने पर घटना का पता चला।