अचानक हुई बारिश, पुणे में एक ही स्टेज पर हुई हिंदू जोड़े की शादी और मुस्लिम दंपति का वलीमा

पुणे में भारी बारिश के कारण एक हिंदू जोड़े की शादी रुक गई जिसके बाद उन्हें पास में चल रही मुस्लिम दंपति की वलीमा सेरेमनी में जगह मिली। मुस्लिम परिवार ने करीब 1 घंटे के लिए उन्हें वेन्यू और स्टेज दे दिया। दोनों धर्म के नवदंपतियों ने स्टेज पर एकसाथ तस्वीरें खिंचवाईं और मेहमानों ने एकसाथ दावत का आनंद लिया।

Load More