अच्छी लड़कियां जल्दी सो जाती हैं: पोस्ट पर कमेंट करने वाली महिला से पूर्व एससी जज काटजू

पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस मार्कण्डेय काटजू ने अपने फेसबुक पोस्ट पर कमेंट करने वाली एक महिला से कहा, "मुझे लगा...अच्छी लड़कियां...जल्दी सो जाती हैं।" काटजू को 'सेक्सिस्ट' बताकर उनके कमेंट्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है। 2015 में 'शाज़िया इल्मी को किरण बेदी से कहीं ज़्यादा खूबसूरत मानता हूं' टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना हुई थी।

Load More