अच्छे हेयर जेल को कभी कम मत आंकिए: भारतीय गोलकीपर संधू के 'क्रेज़ी बालों' वाली फोटो पर पंत
भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने अपनी एक तस्वीर शेयर कर विकेटकीपर ऋषभ पंत से पूछा कि क्या स्टंप्स के पीछे से गेंद आती देख उनके बाल भी 'क्रेज़ी' हो जाते हैं। पंत ने जवाब दिया, "भाई...इसीलिए मैं कीपिंग के दौरान हेलमेट/टोपी पहनता हूं...मैदान में उतरने से पहले एक अच्छे हेयर जेल/वैक्स के प्रयोग को कभी भी कम मत आंकिए।"