अजनबी नहीं, अपने ही देश के लोगों ने किया असहज: सिंगापुर ट्रिप पर गई भारतीय महिला
दोस्तों के साथ सिंगापुर घूमने गई एक महिला ने कहा है कि उसे अनजान/स्थानीय लोगों ने नहीं, भारतीय पुरुषों ने ही परेशान व असहज महसूस कराया। बकौल महिला, एक बौद्ध मंदिर घूमने के दौरान भारतीय शख्स ने उनका पीछा किया और जबरन साथ घूमने की पेशकश की। इसके बाद एक नाइट क्लब में 2 भारतीय लड़कों ने उनका पीछा किया।