अजय की इस फ्लॉप फिल्म पर बोनी कपूर ने खर्चे थे ₹210 करोड़, ताज होटल से मंगवाते थे सबका खाना

फिल्ममेकर बोनी कपूर ने एक इटरव्यू में बताया है कि अभिनेता अजय देवगन स्टारर फिल्म 'मैदान' (2024) में उन्हें करोड़ों का घाटा हुआ था। उन्होंने बताया, "₹120 करोड़ का बजट...₹210 करोड़ पहुंच गया...कोविड-19 महामारी के कारण फिल्म 4-साल अटकी रही।" बकौल बोनी, कोविड-19 पाबंदियों के चलते वह शूटिंग के दौरान लगभग 800 लोगों का खाना ताज होटल से मंगवाते थे।

Load More