अदाणी की 3 कंपनियों पर बदला इस रेटिंग एजेंसी का नज़रिया, एक शेयर बाज़ार में भी लिस्टेड

रेटिंग एजेंसी S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने गौतम अदाणी समूह की अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई और अदाणी ग्रीन ग्रुप 2 के लिए आउटलुक 'नेगेटिव' से 'स्टेबल' कर दिया है। वहीं, अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन को 'नेगेटिव' से अपग्रेड कर 'पॉज़िटिव' कर दिया है। इन तीनों में से अदाणी पोर्ट्स शेयर बाज़ार में लिस्टेड है।

Load More