अदाणी पोर्ट्स से टीटागढ़ रेल तक, इन शेयरों में अगले हफ्ते दिख सकती है बड़ी हलचल
25 अगस्त से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह में रेप्को होम फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, जीएमआर पावर ऐंड अर्बन इंफ्रा, अदाणी पोर्ट्स, टेक्नोग्रीन सॉल्यूशंस, लॉयड्स इंजीनियरिंग, जेएनके इंडिया और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में हलचल दिख सकती है। ये शेयर खुद से जुड़ी घटनाओं और कॉरपोरेट ऐक्शंस के चलते फोकस में रह सकते हैं।