अदाणी पावर को मध्य प्रदेश के धिरौली में कोयला माइनिंग के लिए मिली मंज़ूरी

अदाणी पावर को कोयला मंत्रालय से मध्य प्रदेश के धिरौली कोयला खदान में माइनिंग की मंज़ूरी मिल गई है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस मंज़ूरी से उन्हें बेहतर कच्चे माल की सप्लाई हो पाएगी। गौरतलब है कि धिरौली माइन अदाणी पावर की सहायक कंपनी महन एनर्जेन के स्वामित्व में है जिसकी क्षमता 6.5 मिलियन टन/वर्ष है।

Load More