अदाणी पावर बिहार में लगाएगा 2400 MW का ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्लांट
अदाणी पावर लिमिटेड को बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती में 2400 मेगावाट ग्रीनफील्ड अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट लगाने का ठेका मिला है। BSPGCL के तहत कंपनी 25 साल तक NBPDCL और SBPDCL को बिजली सप्लाई करेगी। यह प्रोजेक्ट बिहार में सस्ती और निर्बाध बिजली, औद्योगिकीकरण, आर्थिक विकास और हजारों रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।