अदाणी समूह की कंपनी ने DP जैन टोल को खरीदा, ₹1,342 करोड़ में हुआ सौदा

अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ ने डीपी जैन टीओटी (टोल-ऑपरेट-ट्रांसफर) टोल रोड्स में 100% हिस्सेदारी खरीद ली है हालांकि, इस पर अब भी रेगुलेटरी अप्रूवल मिलना बाकी है। गुरुवार को हुए पर्चेज़ अग्रीमेंट के अनुसार, यह सौदा ₹1,342 करोड़ में हुआ। अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ के अनुसार, यह लेनदेन उसकी सहायक कंपनी अदाणी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के ज़रिए किया गया है।

Load More