अधिक कमाई वाले अपनी इनकम छुपा नहीं सकेंगे, ऐसे टैक्सपेयर्स पर शिकंजा कस रहा IT डिपार्टमेंट
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिक कमाई करने वाले जो लोग अपनी आय छिपाते हैं, इनकम टैक्स विभाग उन पर शिकंजा कसने जा रहा है। विभाग इसके लिए '360-डिग्री प्रोफाइलिंग' टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा जिससे टैक्सपेयर्स के अधिक वैल्यू वाले ट्रांजेक्शन पर नज़र रखी जाएगी। इसका ट्रैक टीसीएस, टीडीएस और जीएसटी के डेटा से भी रखा जाएगा।