अधिकतर AI मॉडल समय नहीं बता सकते और न ही कैलेंडर पढ़ सकते हैं: स्टडी
एक अध्ययन से पता चला है कि अधिकांश एआई मॉडल नियमित रूप से घड़ियों पर सुइयों की स्थिति को गलत तरीके से समझते हैं और कैलेंडर की तिथियों को भी सही से नहीं पढ़ पाते हैं। टेस्ट किए गए एआई मॉडलों में मेटा का लामा 3.2-विज़न, एंथ्रोपिक का क्लाउड-3.5 सॉनेट, गूगल का जेमिनी 2.0 और ओपनएआई का GPT-4o शामिल है।