अनोखी शादी में दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंची दुल्हन; गेहूं के खेत में बनाया गया मंडप
फिरोज़पुर (पंजाब) में दुल्हन अपनी शादी में दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंची जहां गेहूं के खेत में मंडप बनाया गया था। कनाडा में रहने वाली लड़की के मुताबिक, आजकल शादियों में फसलें काट दी जाती हैं लेकिन इस शादी में फसलों को सज़ावट के लिए रखने का फैसला किया गया। बकौल कपल, यह शादी किसान आंदोलन को समर्पित थी।