अनुज रावत ने डीपीएल में सफलता के लिए विराट कोहली की सलाह को दिया श्रेय
दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में ईस्ट दिल्ली राइडर्स के लिए खेलने वाले अनुज रावत ने अपनी सफलता का श्रेय विराट कोहली की सलाह को दिया है। रावत ने कहा, "कोहली ने कहा था कि खेल में चाहे स्थिति कैसी भी हो अपनी तैयारी में निरंतरता बनाए रखो। इससे आपको मानसिक रूप से मदद मिलेगी। उनकी यह सलाह मेरे काम आई।’’