अनिता हसनंदानी ने क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा- अब मैं साइन ऑफ कर रही हूं; फैन्स ने जताई 'चिंता'

ऐक्ट्रेस अनिता हसनंदानी ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर लिखा, "सॉरी दोस्तों! अब मैं साइन ऑफ कर रही हूं...बहुत समय से शोर था, अब खुद की आवाज़ सुनने का वक्त है।" इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर लिखा कि वह परेशान हैं। इस पर कई फैन्स ने 'चिंता' जताते हुए कमेंट किया, "अपना ध्यान रखें।"

Load More