अनुपम ने वर्क लाइफ बैलेंस को बताया 'झूठ'; नमिता बोलीं- कर्मी क्यों 20 घंटा/दिन काम करे

शादी.कॉम के फाउंडर-सीईओ अनुपम मित्तल ने वर्क लाइफ बैलेंस के कॉन्सेप्ट को लेकर कहा है, "यह इस पीढ़ी को बताया जा रहा झूठ है...जीवन में कुछ असाधारण हासिल करना हो तो...घंटे गिनकर काम नहीं कर सकते।" इसपर उन्हें टोकते हुए एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की सीईओ नमिता थापर ने कहा, "यह बकवास है...फाउंडर्स 20-घंटा/दिन काम करते हैं....लेकिन कर्मचारियों को इसकी ज़रूरत नहीं।"

Load More