अनिल कुंबले ने की डिवॉल्ड ब्रेविस की क्रिस गेल से तुलना, बताया- CSK का अगला स्टार
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा है कि सीएसके के बल्लेबाज़ डिवॉल्ड ब्रेविस के पास स्पिन खेलने की क्षमता है। उन्होंने कहा, "वह (ब्रेविस) बतौर रिप्लेसमेंट आए हैं...उन्हें देखकर 'यूनिवर्स बॉस' (क्रिस गेल) याद आते हैं...गेल भी रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे और बाद में आइकन बन गए।" बकौल कुंबले, ब्रेविस सीएसके के नए स्टार हो सकते हैं।