अनिल कपूर ने ठुकराया पान मसाला का ₹10 करोड़ का ऐड

ऐक्टर अनिल कपूर ने फैन्स के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का हवाला देते हुए कथित तौर पर पान मसाला का ₹10 करोड़ का ऐड ठुकरा दिया है। एक सूत्र ने पिंकविला को बताया, "पैसों की परवाह किए बिना वह लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने में सक्षम प्रोडक्ट्स का ऐड नहीं करने को लेकर काफी दृढ़ हैं।"

Load More