अनुष्का के भाई का आया पहला रिऐक्शन, तेज प्रताप से बहन की शादी से जुड़े सवाल का दिया जवाब
तेज प्रताप यादव की कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने कहा है, "लालू परिवार से हाथ जोड़कर विनती है कि इन चीज़ों को सोशल मीडिया पर उजागर न करें।" 'क्या तेज प्रताप से आपकी बहन से शादी हुई' सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं कह दूं हो गई और दूल्हा-दुल्हन मना कर दे फिर...लड़का-लड़की स्वीकारेंगे तो सही रहेगा।"