अनुष्का से मिलीं नवदीप सैनी की पत्नी ने बताया- कैसा दिखता है कोहली-अनुष्का का बेटा अकाय
भारतीय क्रिकेटर नवदीप सैनी की पत्नी व डिजिटल क्रिएटर स्वाति अस्थाना ने अपने एक वीडियो में बताया है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का बेटा अकाय कैसा दिखता है। स्वाति के मुताबिक, वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक मैच के दौरान अनुष्का और अकाय से मिलीं। उन्होंने कहा, "अकाय बेहद क्यूट है, बिल्कुल अनुष्का दी जैसा प्यारा है। गोलू गबूचा।"