अनपढ़ लड़की से करा दी गई थी फिराक गोरखपुरी की शादी, मनपसंद अचार न मिलने पर भेज दिया था मायके

गोरखपुर (यूपी) में जन्मे शायर फिराक गोरखपुरी चाहते थे कि उनकी शादी पढ़ी-लिखी लड़की से हो लेकिन एक रिश्तेदार ने किशोरी देवी नामक अनपढ़ लड़की से उनकी शादी करवा दी। किताब 'फिराक साहब' के मुताबिक, एक बार किशोरी मायके से फिराक की पसंद का अचार लिए बिना ससुराल आ गईं जिसके बाद फिराक ने उन्हें वापस मायके भेज दिया था।

Load More