अपार्टमेंट में मृत मिलीं पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैरा ने 2024 से नहीं भरा था किराया: रिपोर्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची (पाकिस्तान) में अपने अपार्टमेंट में मृत मिलीं अभिनेत्री हुमैरा असगर ने पिछले साल से किराए का कथित तौर पर भुगतान नहीं किया था। मकानमालिक के आरोप के बाद एक स्थानीय कोर्ट ने अपार्टमेंट खाली कराए जाने का आदेश दिया था जिसके बाद पुलिस अपार्टमेंट पर पहुंची थी। असगर की मौत 20 दिनों पहले हो गई थी।