अपने IPL ऑक्शन को देख आपा खो बैठे थे Anshul Kamboj, टीम बस में मचाया था जमकर हल्ला

अंशुल कंबोज को CSK ने ₹3 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा है। अब चेन्नई ने इस गेंदबाज का वीडियो शेयर किया है जो हरियाणा टीम बस का है। वीडियो में अंशुल साथी खिलाड़ियों के साथ अपना मेगा ऑक्शन LIVE देख रहे थे। CSK में जाने के बाद खिलाड़ियों ने खूब हल्ला मचाया। अंशुल की खुशी देखने लायक थी।

Load More