अपने आखिरी पलों में लड़खड़ाकर चलती दिखी रणथंभौर नैशनल पार्क की मशहूर बाघिन एरोहेड

रणथंभौर नैशनल पार्क (राजस्थान) की मशहूर बाघिन टी-84 की 19-जून को बोन कैंसर से जूझने के बाद मौत हो गई। उसे एरोहेड के नाम से भी जाना जाता है। फोटोग्राफर सचिन राय ने उसके आखिरी पलों को कैमरे में कैद किया है जिसमें वह लड़खड़ाकर चलती दिख रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "उसे संघर्ष करते हुए देखना हृदयविदारक था।"

Load More