अपने इन बयानों से विवादों में रहे संभल के सीओ अनुज चौधरी, हुआ तबादला
संभल (उत्तर प्रदेश) के सीओ अनुज चौधरी अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहे। अब उनका तबादला हो गया है। ये कुछ बयान है जो विवादित थे- होली साल में एक बार आने वाला त्योहार है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है। ‘सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो गुझिया भी खानी पड़ेगी’